IPL 2018: Gary Kirsten reveals why he loves working with Virat kohli | वनइंडिया हिन्दी

2018-05-11 21

Gary Kirsten says Virat Kohli’s has every chance to lift World Cup. Former Indian coach Gary Kirsten on Thursday said India under the leadership of Virat Kohli have every chance of doing well and lifting one-day cricket's most coveted trophy next year.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का सिक्का इस बार के आईपीएल में नहीं चला और आरसीबी भी प्लेऑफ से बाहर हो गई है... आरसीबी के कोच गैरी कर्स्टन ने कोहली की जमकर तारीफ की है... भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने बताया है कि क्यों कोहली आज के दौर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं....